न्यूज़ीलैंड में पुलिस की भूमिका
- यह न्यूज़ीलैंड पुलिस की ज़िम्मेदारी है कि यह निश्चित किया जाए कि न्यूज़ीलैंड निवास करने के लिए एक सुरक्षित स्थान है तथा हर व्यक्ति इस देश के कानूनों का पालन करता है।
- पुलिस न्यूज़ीलैंड में हर व्यक्ति की सहायता और सुरक्षा करने के लिए प्रशिक्षित है।
- पुलिस की मुख्य भूमिकाओं में अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं का निवारण, निरीक्षण, सुलझाव और कम करना शामिल है।
- किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध जाति के आधार पर किए गए किसी भी अपराध को पुलिस द्वारा सहन नहीं किया जाएगा। घृणा या द्वेष के अपराध के बारे में हमारी सुरक्षा जानकारी को देखें।
- पुलिस से बात करने या सहायता की मांग करने के लिए आपका स्वागत है और इसके लिए आपको प्रोत्साहित किया जाता है।
- न्यूज़ीलैंड पुलिस साधारणत: अपने पास बंदूकें नहीं रखती। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर तैनात पुलिस या आर्म्ड अॅफेन्डर्स स्क्वॉड नामक विशेष पुलिस ग्रुप इसके अपवाद हैं।
- अधिकतर न्यूज़ीलैंड पुलिस वर्दी पहनती है। परन्तु कुछ पुलिस अफसर जिनमें डिटेक्टिव शामिल हैं वर्दी नहीं पहनते (वे सादे कपड़े पहनते हैं)। यदि सादे कपड़ों में पुलिस अफसर आपसे बात करता/करती है या आपसे सवाल करता/करती है, तो उनके लिए यह बताना ज़रूरी है कि वे किस पुलिस स्टेशन से हैं और वे अपना पहचान-पत्र आपको दिखाएं।
- पुलिस कई समुदायों, जातीय समूहों और सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर न्यूज़ीलैंड को रहने, काम करने और पढ़ने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने में मदद करती है।
इसे भी देखें: अबाउट अस पुलिस सर्विस यूनिट्स ज्वाइन पुलिस (हमारे बारे में पुलिस सेवा यूनिट पुलिस में भर्ती होना)
पुलिस सेवा वचनबद्धता
न्यूज़ीलैंड पुलिस:
- आपकी फोन काल स्वीकार करेगी
- आपके केस पर गंभीरता से विचार करेगी
- जवाबदेही सेवा प्रदान करेगी
- आपकी सहायता कर सकने वाली अन्य एजेंसियों के बारे में आपको जानकारी देगी
- क्या किया जा रहा है, या किया जाएगा इस बारे में बताएगी ताकि आप हमारी कार्यवाहियों को ठीक तरह समझ सकें।
पुलिस आपसे अपेक्षा करती है कि
- आप अपनी परेशानी के बारे में जितना जल्दी हो सके बताएं
- जितनी हो सके उतनी जानकारी प्रदान करें
- अगर कुछ और होता है तो हमें इस बारे में बताएं
- आप क्या चाहते हैं उसे समझने में हमारी सहायता करें
- यदि आपको सहायता चाहिए तो हमें बताएं
पुलिस के साथ आपके अधिकार
यदि पुलिस द्वारा आपसे सवाल किया जाता है, आपको रोका जाता है या गिरफ्तार किया जाता है तो आपके निम्नलिखित अधिकार हैं:
- आपको प्राइवेट स्थान में और बिना देरी के वकील से सलाह लेने और उसे आदेश देने का अधिकार है
- आपको अपना बयान देने से इन्कार करने का अधिकार है
- आपको यह पूछ्ने का अधिकार है कि आपसे क्यों सवाल किए जा रहे हैं, आपको क्यों रोका या गिरफ्तार किया जा रहा है।
पुलिस के पास ऐसे वकीलों के नाम और फोन नम्बरों की सूची है जो सलाह देने के योग्य हैं तथा जो दिन या रात को किसी भी समय सम्पर्क किए जाने के लिए सहमत हैं। पुलिस से (पुलिस डिटेन्शन लीगल असिस्टेंस लायर्स) की सूची के लिए कहें।
पुलिस के विरुद्ध शिकायत
यदि आपको यह विश्वास है कि पुलिस ने कुछ अनुचित किया है या पुलिस द्वारा आपके साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया था, तो आप निम्नलिखित में से किसी के भी पास फॉर्मल शिकायत कर सकते हैं:
- Independent Police Complaints Authority (IPCA); PO Box 25221, Wellington 6146, को टेलिफोन करें या लिखें अथवा न्यूज़ीलैंड भर में 0800 503 728 - टॉल फ्री नम्बर पर, या (04) 499 2050 नम्बर पर फोन करें।
- किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर उन्हें बताएं कि आप पुलिस के विरुद्ध शिकायत दर्ज करना चाहते हैं।
- पुलिस कमिश्नर को Commissioner of Police, PO Box 3017, Wellington, पते पर लिखें।
- Ombudsman को लिखें।
- अपने Member of Parliament से बात करें या उन्हें लिखें
- अपने स्थानीय पुलिस डिस्ट्रिक्ट कमान्डर को लिखें:
- Northland Police District Private Bag 9016, Whangarei
- Waitematā Police District PO Box 331046, Takapuna
- Auckland City Police District Private Bag 92002, Auckland
- Counties Manukau Police District PO Box 76920, Counties Manukau
- Waikato Police District PO Box 3078, Hamilton
- Bay of Plenty Police District PO Box 741, Rotorua
- Eastern Police District PO Box 245, Napier
- Central Police District Private Bag 11040, Palmerston North
- Wellington Police District PO Box 693, Wellington
- Tasman Police District Private Bag 39, Nelson
- Canterbury Police District PO Box 2109, Christchurch
- Southern Police District Private Bag 1924, Dunedin.